@कैटरीना_कैफ अपनी पति विक्की कौशल के साथ सिमिंग
करते समय मर्यादा के सारे सीमा पार करते हुए वीडियो बनाया। देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस बोले क्या चीज है। कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती है।
हाल ही में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी को लेकर सुर्खियों में थी । पर अब इस वीडियो को लेकर है। विक्की और कैटरीना दोनो आपने शादी से खुश हैं और वो अपने लाइफ को में नए मेहमान को दाखिल देने वाले है । विक्की और कैटरीना कैफ की इस वीडियो से कही खूब तारिफ किए जा रहें है तो कही खूब मज़ाक उड़ाया जा रहा है।


कैटरीना ने खुद आपने ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा । मेरे  जीवन में कभी इतनी खुशी नहीं मिली की जितनी खुशी आज मिली है।  
इस पोस्ट में आपने पुराने बॉय फ्रेंड को निशाना साधते हुए। अपनी नए लाइफ पार्टनर के साथ ओपन वीडियो बनाकर खूब जलाया । और बातो ही बातो में बहोट कुछ कह गईं।

वारहाल अभी कैफ फिल्म की शूट में बिज़ी है। अपने फैन को बहोट ही अच्छी फिल्म देंगी। और फैंस को भी बेसब्री से इंतज़ार
 हैं कि कैफ की फिल्म कब आयेगी।